Shivpuri- सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय मे दीक्षांत समारोह संपन्न

शिवपुरी – सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के कक्षा द्वादश के भैयाओं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में  अमित रघुवंशी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि t गुरु चरण गौड विभाग समन्वयक शिवपुरी विभाग, अध्यक्षता
पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय द्वारा की गई ।
कार्यक्रम की भूमिका  उमाशंकर भार्गव प्राचार्य सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति रही
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया । अतिथियों का सुपरिचय  कुलदीप श्रीवास द्वारा एवं स्वागत  निखिल रघुवंशी एवं आदित्य घोष ने स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर किया ।
इस अवसर पर  रघुवंशी ने सभी छात्रों  को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर सीखने की भावना रखना चाहिए क्योंकि शिक्षा कभी भी पूर्ण नहीं होती है साथ ही सेना की सेवाओं की क्या-क्या अहर्ताएं होती हैं और उन्हें किस प्रकार हम पूर्णकर सेना में सेवा कर राष्ट्र की सेवा कर सकते है
एवं  गुरु चरण गौड ने सभी छात्रों  का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्र ही सर्वोपरि है और शिशु मंदिर के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है जसके माध्यम से देश को अच्छे नागरिक प्राप्त हो इस प्रकार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  गुरु चरण गौड कक्षा 12वीं  के  को शपथ दिलाई
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य  राजकुमार शर्मा सहित कक्षा एकादश के  शरद सिंह एवं उत्कर्ष शर्मा कक्षा द्वादश के  सेन धाकड़ एवं आनंद कुशवाह ने अपने अनुभव कथन प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर कक्षा 10 के छात्रों  के भैया द्वारा सभी आचार्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए साथ ही छात्रों   को विद्यालय के समस्त आचार्यों ने अपनी शुभ-कामना समर्पित कीं ।
कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11वीं के छात्रों  स्वास्तिकेय कर्ण और भावेश लोधी ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में छात्र उत्कर्ष शर्मा द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया ।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page