Shivpuri- इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षार्थियों को दी ट्रांसफार्मर की कार्य प्रणाली की जानकारी

शिवपुरी। फ्लेक्सी एमओयू के तहत गतदिवस शासकीय आईटीआई शिवपुरी के व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन के लगभग 30 प्रशिक्षणार्थियों को मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के 220 के.व्ही. सब स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ट्रांसफार्मर की कार्य प्रणाली और उनके पार्ट्स, ट्रांसमिशन लाइन सिस्टम, बैटरी मेंटेनेंस, कंट्रोल रूम, सर्किट ब्रेकर, विभिन्न प्रकार के रिले इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।


इस मौके पर कंपनी के जूनियर इंजीनियर धीरेंद्र चौरसिया द्वारा सब स्टेशन की कार्यप्रणाली के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया। संस्था के इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के प्रशिक्षण अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, देवेंद्र लोधी प्रशिक्षणार्थियों के साथ उपस्थित रहे एवं कंपनी के समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this:

Leave a Reply