Shivpuri-मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर अपना डिपार्टमेंट स्टोर खोलेंगी पूनम

शिवपुरी।आत्मनिर्भर म.प्र.के तहत बेरोजगार युवाओं को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए म.प्र.शासन द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत बिना किसी सिक्योरिटी एवं गारंटी के आसान शर्तो पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त योजना का लाभ लेकर शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास निवासी 38 वर्षीय पूनम पत्नि आनंद गुप्ता ने स्वयं की डिपार्टमेंटल स्टोर प्रारंभ करने हेतु ऋण प्राप्त किया है।


पूनम को बैंक के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र शिवपुरी से संपर्क कर डिपार्टमेंटल स्टोर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा शिवपुरी से पूनम को 4.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है। मुख्यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत प्राप्‍त ऋण राशि से पूनम अपनी स्वयं की डिपार्टमेंटल स्टोर प्रारंभ करेंगी।  युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना प्रारम्भ करने के लिए पूनम गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page