SHIVPURI:कार्य मे लापरवाही पर आंगनवाड़ी सेक्टर लुकवासा की पर्यवेक्षक निलंबित

शिवपुरी।सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत गुरूवार को विकासखण्ड कोलारस के ग्राम लुकवासा मे सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। लुकवासा सेक्टर की पर्यवेक्षक भगवती पंचवेदी बिना किसी सूचना और अवकाश लिए शिविर से भी अनुपस्थित रहीं। जबकि सुशासन शिविर के संबंध में पूर्व में ही निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत बालिका कामनी खरे पंजीकृत नहीं पाए जाने पर तथा बालिका को कक्षा 06 में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति न मिलने जैसी लापरवाही भी देखी गई। पर्यवेक्षक द्वारा कार्य में की गई लापरवाही पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल द्वारा तत्काल कार्यवाही की गयी है। डीपीओ देवेंद्र सुन्द्रियाल की अनुशंसा पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आंगनवाड़ी सेक्टर लुकवासा की पर्यवेक्षक भगवती पंचवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में भगवती पंचवेदी का मुख्यालय कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, शिवपुरी रहेगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page