SHIVPURI: मेंटेनेंस के चलते 4 दिनों तक घरों में नहीं पहुंचेगा सिंध का पानी


शिवपुरी।शिवपुरी शहर में मड़ीखेड़ा से मिलने वाली पेयजल की सप्लाई 23 से 26 दिसम्बर तक आवश्यक कार्य किए जाने हेतु निर्धारित स्थानों पर बाधित रहेगी।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि 23 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जीआरपी पाइप के स्थान पर डीआई पाइप लाइन मिलान कार्य किया जाना है। इस कारण शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 9,10,16,17,18,19,20,21,22,23,24,25,26,27,28,29,30,31,32,34,35 एवं 38 के हाउसिंग बोर्ड टंकी, फिजिकल संपवेल एवं टंकी, मोतीबाबा टंकी, स्टील टंकी, पीएसक्यू टंकी एवं संपवेल, लुधावली टंकी, अंबेडकर नगर टंकी क्षेत्र की मड़ीखेड़ा आधारित जलप्रदाय सप्लाई बाधित रहेगी। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

Share this:
%d bloggers like this: