SHIVPURI: बिजली कटौती कल इन स्थानों पर 4 घंटे तक रहेगी लाइट कट


शिवपुरी।कल इन स्थानों पर आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. हॉस्पीटल फीडर पर 22 दिसंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. हॉस्पिटल फीडर के बंद रहने से 22 दिसंबर प्रातः 12 बजे से शाम 4 बजे तक नवाब साहब रोड, लक्ष्मीबाई रोड, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, हम्मला मोहल्ला, हरिजन थाना, कस्टमगेट के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Share this:
%d bloggers like this: