SHIVPURI: प्रेमी के साथ भागी तीन बच्चों की मां, सास ने किया विरोध तो कर दी मारपीट

शिवपुरी: शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खड़ीचरा में 3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग गई वहीं बच्चों को लेने आती है तो बच्चों की मारपीट एवं सास की मारपीट कर देती है.

जानकारी के अनुसार रामकुंवर जाटव निवासी ग्राम खड़ीचरा ने बताया कि 13 दिसंबर को दोपहर लगभग 1:30 बजे आरोपीगण हरि भान लोधी महिला आशा हरिज्ञान, कल्लू खड़क सिंह निवासी चमरौआ थाना खनियाधाना आए और नाबालिक नाती आसिक जाटव आयु 11 वर्ष, पलक आयु 10 वर्ष, परी आयु 8 वर्ष स्कूल से पढ़कर आशिक की दादी रामकुंवर के साथ घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में हरीभान लोधी ने रामकुंवर का हाथ पकड़ा और मारपीट की कल्लू हरिज्ञान,  खड़क सिंह ने तीनों बच्चों की मारपीट की और गाली गलौज करने लगे, रामकुंवर के सिर में मार दिया तो खून निकलने लगा वहीं खनियांधाना थाने में रिपोर्ट लिखाने गए तो वहां पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई 3 घंटे तक थाने में बैठे रहे. इसके बाद आज एसपी ऑफिस में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page