Shivpuri news-पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे अधिकारियों की मीटिंग ली ।

शिवपुरी पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में सभी एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों के साथ क्राईम मीटिंग ली, जिसमें जिले के समस्त एसडीओपी और थाना प्रभारी उपस्थित हुये। मीटिंग मे निम्न बिंदुओ पर शख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये –

  1. समस्त थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों के निकाल हेतु एवं अपराधों मे तुरत कार्यवाही हेतु निर्देश दिये, साथ ही बताया कि जब कोई व्यक्ति थाने पर रिपोर्ट को आता है तो उसके साथ मानवीय एवं संवेदनपूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए एवं रिपोर्ट सुनकर कार्यवाही करते हुये उचित धाराओं मे कार्यवाही की जाना चाहिए।
  2. जिले में पेंडिंग चल रही सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निकाल हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।
  3. जिले मे गुम नाबालिग बालिकाओं को जल्द से जल्द दस्तयाव करें, एवं बालिका के गुमने या अपर्हण की सूचना मिलने पर घटना को गंभीरता से लें, तत्काल घटना स्थल पर पहुंचें, लोगों से पूछताछ कर एवं जल्द से जल्द दस्तयाव करें ।
  4. अवैध शराव को पूर्णतः बंद कराने एवं जो लोग ओपी से एवं भट्टियों मे शराव बनाते हैं उन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  5. थाने मे बंद बंदियों को समय पर कोर्ट मे पेश करें अनावश्यक हवालात मे न बैठाकर रखें एवं थाने से किसी को छोडें तो उसके परिजन या 3-4 लोगों के सामने छोड़ें जिससे कस्टूडियल डेथ होने से रोकी जा सके एवं पुलिस पर आरोप लगने से बचा जा सके ।
  6. महिला संबंधी मामलों मे थाना प्रभारी एवं संबंधित एसडीओपी तत्काल कार्यवाही करेंगे एवं वरिष्ट अधिकारियों को भी सूचना देंगे । थानों में महिलाओं के साथ मानवीय एवं संवेदनपूर्ण व्यवाहार किया जाना चाहिए ।
  7. एससीएसटी प्रकरणों मे जल्द कार्यवाही की जाना चाहिये एवं राहत प्रकरणों मे तेजी लाना है जिससे लाभार्थी को समय पर लाभ प्राप्त हो सके ।
  8. स्मैक के नशे का व्यपार करने वाले लोगों पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जाये ।
  9. अपराधों के खुलासों मे सीसीटीव्ही कैमरों का अहम योगदान रहता है, अपराधों के निकाल एवं रोकथाम हेतु सीसीटीव्ही कैमरों का उपयोग करें व कैमरों की संख्या को वढ़ाने का काम किया जावे, थानों मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे चालू स्थिति मे रहना चाहिए।
    मीटिंग के उपरांत पुलिस महा निरीक्षक महोदय द्वारा बदरवास मे हुई लूट का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, एसडीओपी कोलारस एवं अन्य पुलिस टीम को प्रसंशा पत्र प्रदान किये एवं अच्छा कार्य करने के लिये बधाई दी ।

इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया ,एस.डी.ओ.पी. कोलारस, शिवपुरी, पोहरी, पिछोर, करैरा, महिला प्रकोष्ठ, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी एवं थानों के थाना प्रभारी, सभी चौकी प्रभारी,कण्ट्रोल रूम प्रभारी उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply