शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति ने सोमवार को शा.उचित मूल्य की दुकान सिरसौद, बदरवास एवं मुहारीकलां का निरीक्षण किया। और जांच कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।जिला उपार्जन समिति द्वारा संबंधित पीडीएस दुकानों पर निगरानी समिति, भाव सूची एवं स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक एवं वितरण की गहनता से जांच की। इस निरीक्षण की कार्यवाही खाद्य प्रभारी के रूप में नियुक्त डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में की गई। निरीक्षण के दौरान पंजीयन केंद्र भौंती में पंजीयन प्रारम्भ कराया। सभी पंजीयन केंद्रों पर वायुदूत एप् डाउनलोड हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम मुहरीकलां में केंद्र प्रारम्भ कराया गया। संबंधित पीडीएस संचालकों को निर्देश दिए कि पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध कराए फॉर्मेट में जानकारी दें। भौंती केंद्र प्रभारी को शार्टेज के विरुद्ध राशि जमा कर प्रतिवेदन हेतु निर्देशित किया गया। सभी केंद्रों की गहनता से जांच की गई तथा जिन पर कमियां पाई गई उनके पंचनामा बनाकर जांच किए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।