
शिवपुरी: खबर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली अनाज मंडी से मिल रही है बीती रात मेडिकल स्टोर में अज्ञात चोरो ने दुकान के ताले चटका दिए दुकान में नगदी 50 हजार रुपए सहित आईफोन 6 मोबाइल में ले उड़े जिसके बाद सुबह जब अनाज मंडी में किसान निकले तो उन्होंने आकाश मेडिकल स्टोर के संचालक को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार दुकान संचालक आकाश खान ने बताया कि रोज की तरह वह रात को दुकान बंद करके अपने घर गया था तभी सुबह मंडी व्यापारियों का फोन आया कि दुकान की शटर आधी खुली हुई है अंदर कोई सो रहा है क्या, जिस पर संचालक ने कहा कि नहीं फिर उसने मौके पर जाकर देखा तो शटर खुली हुई थी और अंदर से ₹50000 नगदी और आईफोन 6 गायब था इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच में जुट गई है.

You must log in to post a comment.