शिवपुरी –: शिवपुरी के हीरो फाइनेंस से बाइक फाइनेंस कराने के बाद गरीबो से किस्तें समय पर लेने के बाद भी उनको पक्की रसीद ना देना और फाइनेंस करते समय प्रति गाड़ी 4000 से 25000 तक कड़ी लगाना, ये हीरो फाइनेंस का काम है ये सभी कर्मचारी हीरो के शोरूम पर बैठकर गरीबो को लूटते है बाइक मे कैश कुछ जमा होता है कुछ बताया जाता है। फिर किस्तों के जमा करने पर पक्की रसीद नहीं दी जाती और बाद मे गाड़ी सीजर के माध्यम से खिचवा ली जाती है। इस तरीके से शिवपुरी मे सीजर गैंग संचालित करने वाले लोग बाहर बैठकर संचालन कर रहे है।
ताज़ा मामला ये है कि शिवपुरी के खोड चौकी के अंतर्गत ग्राम महुकुच्छा तहसील पिछोर जिला शिवपुरी के विष्णु आदिवासी पुत्र लाल चन्द आदिवासी जिसकी गाड़ी क्रमांक एमपी 33 एमडब्ल्यू 6125 है जिसकी गाड़ी सुनील पाल एवं अजय पाल नाम के दो लड़के घर से जबरदस्ती छीनकर ले गए और बोले बॉस सब संभाल लेंगे चिंता मत करो बहुत रोकने पर भी नहीं रुके फिर बार-बार हीरो एजेंसी एवं कंपनी के कार्यालय पर जाकर भी गाड़ी का स्टेटमेंट मांगा गाड़ी की किस्त कितनी किस्त जमा कितना बकाया है वह सर स्टेटमेंट मांगा लेकिन आज दिनांक तक मुझे कोई भी स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं कराया गया। जब उसने संबंध में हीरो के मैनेजर सरदार मनिंदर डिल्लन, शशांक कौशल आदि से संपर्क किया तो उसको बोल दिया गया जाओ तुम्हारी गाड़ी बीच गई जो करना है कर लो अब तुम्हें तुम्हारी गाड़ी कोई नहीं दिला सकता तुम जो बिगाड़ सको हमारा बिगाड़ लो वह बेचारा गरीब किसान अपना रोता हुआ मुँह लेकर पुलिस की शरण में गया खुर चौकी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय में उन लोगों के खिलाफ आवेदन लगाया।
अगर कोई फाइनेंस का पैसा नहीं चुकाता है तो उसकी गाड़ी कंपनी कस्टडी में लेने का नियम क्या है
कोर्ट से संबंधित गाड़ी का आर्डर करा कर, कम से कम 3 बार संबंधित को नोटिस देने के बाद, संबंधित थाने में प्री इंटीमेशन (गाड़ी उठाने से पूर्व )और पोस्ट इंटीमेशन (गाड़ी उठाने के बाद) दोनों होने चाहिए यह दस्तावेज संबंधित थाने में स्वयं जाकर देने होते हैं और उनको सूचना देकर ही गाड़ी उठाना होती है।।
अगर सूत्रों कि माने तो इसमें चार पांच लोगों के नाम सामने आए हैं बालाजी एजेंसी के मैनेजर रविंद्र
हीरो एजेंसी के इंदौर के परवेज खान, शशांक कौशल, मनिंदर सरदार आदि लोग है जो शिवपुरी ही नहीं शिवपुरी के आसपास गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, आदि मे भी बड़े लेवल पर गैंग सक्रिय है।
इस संबंध में हमको आवेदन प्राप्त हुआ है हम उसकी जांच करा रहे हैं एवं जाँच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी
अंशुल गुप्ता
खोड़ चौकी प्रभारी