SHIVPURI: राजेंद्र मेमोरियल स्कूल आएगा कार्यबाही की जद मे, जांच टीम गठित

शिवपुरी। जैसा की विदित है की शिवपुरी में शिक्षा की दुकान  शहर की गली गली मोहल्ले में धड़ल्ले से संचालित हो रही है शिक्षा माफियाओं के द्वारा शिक्षा विभाग के अंदर के खानों में लक्ष्मी जी पहुंचा कर  अपनी शिक्षा की दुकान को  बेखौफ बिना डर के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों की संगठित संलिप्ता से चला रहे है


विगत कई वर्षों से जिले में कुकुरमुत्ता  की भांति निजी विद्यालय गली मोहल्ले में लगातार खुल रहे हैं निजी विद्यालयों के संचालकों को बिना किसी मापदंड को पूरा किए बगैर चंद रुपए में एनओसी प्राप्त हो जाती है जिससे जिला शिक्षा कार्यालय की काली करतूत आमजन के सामने स्पष्ट उजागर हो रही है किंतु निजी विद्यालयों द्वारा बिना किसी मापदंड को पूरा किए बगैर सिर्फ बंद कमरों में लिफाफे के खेल के चलते शिक्षा की दुकान चला रहे हैं

यहां हम आपको बता दें कि राजेंद्र मेमोरियल विद्यालय जिसके भवन में दो अलग-अलग विद्यालयों की मान्यता प्राप्त कर चलाया जा रहा है जिसके प्रथम प्रवेश द्वार से राजेंद्र मेमोरियल स्कूल दिखाई देता है और द्वितीय प्रवेश द्वार में संत मंगलदास हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रवेश द्वार दिखाई देता है जो कि नियम के विरुद्ध है इन दोनों स्कूल की मान्यताओं को लेकर शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज की गई है शिक्षा अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं

जांच टीम गठित जल्द होगी कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं उन्होंने स्थिति साफ स्पष्ट कर दी है कि  बिना किसी मापदंड के  निजी विद्यालयों संचालित किए जा रहे हैं उन पर होगी कार्रवाई बेखौफ बिना किसी मापदंड के चल रहे निजी विद्यालयों पर नकेल कसने के लिए तत्काल जांच टीम गठित कर 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने की बात कही है अब देखना यह होगा कि जांच टीम कब तक कार्रवाई को अंजाम देता है

Share this:

Leave a Reply