SHIVPURI:पुलिस का एक्शन रुकवा दिया नवविवाहिता का अंतिम संस्कार, शब का होगा पीएम

शिवपुरी। खबर फिजिकल थाना क्षेत्र में रहने बाली नवविवाहिता की मौत के बाद शब का अंतिम संस्कार किया जा रहा था उसी समय फिजिकल थाना पुलिस पहुंच गई श्मशान घाट मामला था 21 वर्षीय नवविवाहिता की मौत कल इलाज के दौरान ग्वालियर में हो गई थी जिसका आज अंतिम संस्कार शिवपुरी के मुक्तिधाम में किया का रहा था

जानकारी के अनुसार सुगंधी उम्र 21 वर्ष ने 4 माह पहले दीपक शाक्य से प्रेम विवाह किया था दीपक ने बताया की उसकी पत्नी की शादी से पहले ही तबियत ख़राब रहती थी 9 अक्टूबर को उसकी ज्यादा तबियत ख़राब होने लगी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया 10 अक्टूबर को सुगंधी को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया मेडिकल कॉलेज ने हमें ग्वालियर कमलाराजा हॉस्पिटल रेफर किया 12 तारीख को देर रात उसकी मौत हो गई देर रात सरकारी एम्बुलेंस से शिवपुरी लाया गया सुगंधी की माँ पुरे समय अपनी बेटी की देखरेख में लगी थी जैसे ही शिवपुरी एम्बुलेंस आयी उसे छोड़ कर चली गई और कहा की सबको जेल को चक्की पिसवा दूंगी

सुगंधी की माँ ने लगाए आरोप सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार सुगंधी के माँ ने आरोप लगाया है जहर देकर मारा मेरी बेटी को बही मृतक विवाहिता के पति का कहना है यह झूठ बोल रही है सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था और ग्वालियर भी वह हमारे साथ में थी ग्वालियर में मेरी पत्नी की मौत के बाद पुरे कागज अस्पताल प्रबंधन ने दिए है उसका अंतिम संस्कार रोका गया यह सही नहीं हुआ है

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page