SHIVPURI:करवा चौथ कपल सेलिब्रेशन चाँद पूजा व नृत्य प्रतियोगिता फन गेम ओमकार इवेंट के द्वारा लवकुश वाटिका में कल

शिवपुरी। शिवपुरी। सुहागन स्त्रियों के लिए करवा चौथ का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण होता हैं वह इस दिन चौथ माता का व्रत रख अपने पतियों की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। ओमकार इंवेंट के ओनर राम गुप्ता के द्वारा होटल में प्रेसवार्ता करते हुए बताया की शिवपुरी में लगातार 3 वर्षो से ओमकार इवेंट करवा चौथ वाले दिन स्पेशल इवेंट का आयोजन करता आ रहा इस बार का प्रोग्राम बहुत स्पेशल होने बाला है इस बार शहर के 32 कपल्स भाग ले रहे है
राम गुप्ता ने बताया

ओमकार इवेंट द्वारा मैरिड कपल के लिये करवा चौथ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे चाँद पूजा व कपल डिनर होगा व कपल के लिये 10 लकी बम्पर ड्रा में एल ई डी टीवी, होम थेटर, कूक वेयर, मिक्सर ग्राइंडर आदि 10 लकी कपल के लिए आयोजन के दौरान लकी कूपन खोले जाएंगे।

इसके अलावा नृत्य प्रतियोगिता के साथ वेस्ट कपल कटेगरी अवार्ड में बेस्ट मेकअप, ड्रेस, लुक आदि। गेम विजेता कपल को भी उपहार दिए जाएंगे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page