शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में प्रवेश सत्र 2022-23 हेतु शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाईन पोर्टल पुनः खोला गया है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक ऑनलाइन पोर्टल से 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्रभारी प्राचार्य एम.पी.पाठक ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक आवेदक एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराते हुए 30 अक्टूबर तक प्रवेश लेने हेतु आवेदन कर सकते है।