शिवपुरी। बीते 30 सितंबर को सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले मनियर क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड के पीछे रहने वाले राकेश जाटव की हत्या उसके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी थी। कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। इस हत्या में मृतक की पत्नी भी शामिल थी उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
जानकारी के अनुसार राकेश जाटव उम्र 45 साल अपनी पत्नी कमलेश और बेटे जितेंद्र के साथ रहता था। मृतक राकेश की पत्नी कमलेश के दोस्त ने पुलिस को बताया था कि राकेश के साथ उसके दो दोस्त भी देखे गए थे। उनकी वीडियो भी पुलिस को दी थी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले की जांच आगे की वीडियो में दिखाई देने वाले युवको का पकडकर पूछताछ की तो युवको ने इस हत्या में शामिल न होने की बात कही युवक ने पुलिस को बताया कि यह वीडियो सोनू पठान ने बनाई हैं घटना के 6 दिन पूर्व राकेश की पत्नी कमलेश और उसका आशिक सोनू पठान दोनों मनियर के पीछे बने खंडहर नुमा घर में अय्याशी कर रहे थे। हम वहां से निकले थे तो हमने इन दोनो को देख लिया था।
पुलिस ने सोनू पठान उम्र 24 निवासी कमलागंज को राउंडअप किया और उससे पूछताछ की तो वह पुलिस को भटकाने वाली कहानी बता रहा था लेकिन जब कढाई से पूछताछ की तो उसने इस कत्ल का सारा राज उगल दिया। बताया जा है कि सोनू पठान और मृतक की पत्नी कमलेश के साथ उसका पिछले डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था।
राकेश की पत्नी कमलेश और उसके आशिक ने राकेश की हत्या करने की योजना बनाई थी।
30 सितंबर की देर शाम लगभग साढे आठ बजे राकेश की पत्नी कमलेश मंदिर चली गई उस समय दोनों बच्चे भी बहार थे घर में केवल राकेश था। सोनू पठान ने राकेश की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने हथियार जब्त करते हुए राकेश की पत्नी कमलेश और उसके आशिक सोनू पठान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
You must log in to post a comment.