आपदा प्रबंधन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित:Shivpuri news

शिवपुरी। जिले में बाढ़, अतिवृष्टि आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय शिवपुरी में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07492-233881 है। ईमेल आईडी slrshivpuri@gmail.com है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राकेश ढोडी (मो.8109757454) को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय किया गया है। जिसका निर्णय मौसम भविष्यवाणी तथा वर्षा की वास्तविक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए 03 दिन पूर्व लिया जा सकेगा।

Share this:
%d bloggers like this: