शिवपुरी। रक्तदान महादान किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके उसका जीवन बचना पुनीत कार्य होता है। आज जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य नकुल शर्मा जिन्होंने आज एक जरूरतमंद महिला के लिए बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया उस महिला की डिलीवरी मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी होनी थी और ब्लड की कमी होने के कारण उस महिला को बी पॉजिटिव की बहुत ज्यादा जरूरत थी और यह ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था जब समिति के सदस्य नकुल शर्मा को पता चला की बी पॉजिटिव की जरूरत है एक महिला को तो वह शिवपुरी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर उन्होंने बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया बहुत-बहुत धन्यवाद नकुल शर्मा का जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की तरफ से रक्तदान महादान यह देता दूसरों को नया जीवनदान
You must log in to post a comment.