Shivpuri:रुपेश शर्मा बने गोवर्धन थाना प्रभारी

शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिले के पुलिस थानो में गुरुवार की रात फेरबदल किया है। जारी की गई सूची में निरीक्षक मनीष शर्मा को नरवर से थाना प्रभारी कोलारस, निरीक्षक आलोक सिंह भदोरिया को कोलारस थाना प्रभारी से नरवर, उप निरीक्षक रूपेश शर्मा को कोलारस से थाना प्रभारी गोवर्धन, दिनेश नरवरिया को गोवर्धन से थाना प्रभारी सतनवाड़ा, अशोक जोशी को देहात थाना से थाना प्रभारी गोपालपुर बनाया है।

इसके साथ ही रामराजा प्रभारी को करैरा से चौकी प्रभारी सुनारी, विनोद यादव पोहरी से चौकी प्रभारी भटनावर, अंशुल गुप्ता पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खोड, राजीव दुबे खोड से थाना प्रभारी बम्हारी, नितिन भार्गव पिछोर से चौकी प्रभारी हिम्मतपुर, जूली तोमर पिछोर, अरविंद छारी सतनवाड़ा से कोलारस, रघुवीर धाकड़ गोपालपुर से थाना देहात, अशोक बाबू शर्मा सुनारी चौकी प्रभारी से थाना खनियाधाना जेएसआई, कुलदीप सगर थाना कोतवाली जेएसआई,भोलाराम पुरोहित थाना भोती से करैरा, प्रीति शर्मा थाना देहात से थाना पोहरी पदस्थ किया गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page