Shivpuri news: बेटे की हत्या करने बाले पिता क़ो पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के खनियांधाना से मिल रही है। जहा पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या कर दी आरोपी क़ो पुलिस ने धर दबोचा

जानकारी के अनुसार छोटू आदिवासी अपने पिता की मारपीट और गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराने खनियाधाना थाने पहुंचा। जिस पर थाना हाजा अपराध क्रमांक 198/2020 धारा 323, 294, 506 का मुकदमा दर्ज कर लिया देवचंद्र आदिवासी छोटू के पिता ने उसकी इतनी बेरहमी से मारपीट की उसकी इलाज के दौरान छोटू मौत हो गई विभिन्न विवेचना प्रकरण में धारा 302 ताहि इजाफा की गई मौत के बाद देवचंद्र आदिवासी मौके से फरार हो गया

पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के द्वारा उक्त घटना के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था जिसमें एसडीओपी पिछोर देवेंद्र सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई मुख्य द्वारा सूचना मिली कि जोरा गाड़ी के पास हत्या का आरोपी देव चंद्र आदिवासी घूम रहा है सूचना पर थाना प्रभारी तिमेश कुमार छारी त्वरित टीम गठित कर आरोपी की तलाश हे तू जरा घाटी पहुंचा जहां पर आरोपित देवचंदपुर ग्यासी आदिवासी उम्र 45 साल निवासी ग्राम बघौली को मैं फोर्स की मदद से पकड़ा आरोपी को माननीय न्यायालय खनियाधाना बेचकर उप जेल पिछोर भेजा गया इस कार्यवाही में निरीक्षक तिमेश छारी  थाना प्रभारी खनियाधाना, उनि मनोज सरयाम, सउनि जगदीश पाराशर, आर जयवीर सिंह गुर्जर,आर अरुण मेवाफरोश,आर धर्मेंद्र,आर कुलदीप चतुर्वेदी, आर बलराम की अहम भूमिका रही

Share this:
%d bloggers like this: