Narwar: रसूख के दम पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर आखिर कब चलेगा मामा का बुलडोजर

शिवपुरी। खबर करैरा विधानसभा के नरवर से है। भू माफियाओं ने अपने रसूख के दम पर अवैध अतिक्रमण किए गए हैं। रसूखदार ओ को प्रशासन का कोई भय नहीं है क्योंकि वह नेताओ और कुछ अधिकारियों के चाहते है। इसमें सर्वे नंबर 529, 527, 414 और इसके अलावा वन भूमि पर भी अवैध अतिक्रमण इनके द्वारा किया गया है

ज्ञात जानकारी के अनुसार नरवर में भू माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण जोरों पर. जहां एक और संपूर्ण देश में एवं प्रदेश में शासकीय भूमि से से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है नरवर में भी प्रशासनिक अमले द्वारा पोहा तिराहे पर एवं अनाज मंडी के पीछे अवैध अतिक्रमण हटाया गया वही नरवर क्षेत्र के कुछ भूमाफिया जिनके घर दो पहिए की गाड़ी से चार पहिए की गाड़ियां खड़ी है और दो दो मंजिल मकान बने हुए हैं इनमें से कुछ लोगों की शासकीय नौकरी भी थी इन माफियाओं द्वारा नरवर तहसील एवं नगरीय क्षेत्र की करोड़ों रुपए की बेशकीमती शासकीय भूमि मारकपुर श्मशान घाट के पास सर्वे नंबर 529 बालक दास आश्रम के सामने सर्वे नंबर 527 छोटे तालाब किनारे हजीरा पहाड़ी पर पार वाली माता मंदिर की पहाड़ी एवं मेन सड़क के दोनों ओर एफ सीआई गोदाम के पास सिद्ध बाबा की रास्ता के दोनों ओर ठाकुर बाबा की टेक सर्वे नंबर 414 पर एवं कई फॉरेस्ट विभाग की सीमा के अंतर्गत आने वाली शासकीय भूमि पर भी भू माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण कर कर पक्के मकान एवं दुकानों का निर्माण कर लिया गया है अब देखना होगा कि नरवर के प्रशासन द्वारा इन भू माफियाओं का अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कब चलाया जाएगा एवं शासन की करोड़ों रुपए की भूमि को इन अतिक्रमणकारियों से कब मुक्त कराया जाएगा

Share this:

Leave a Reply