नाबलिक के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़ मामला दर्ज :shivpuri news

बैराड़| थाना बैराड़ के वरोद रोड‎ क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग‎ लड़की से पड़ोसी युवक द्वारा‎ छेड़छाड़ करने का मामला सामने‎ आया है। घटना 4 मई की बताई‎ जा रही है।‎ पीड़ित ने पिता के साथ थाने में‎ पहुंचकर बताया कि वह रात में अपनी‎ मां और भाई बहन के साथ छत पर‎ सो रही थी।

तभी रात करीब 3.30‎ बजे पड़ोसी युवक आया और बुरी‎ नियत से मेरे पैरों को छूने लगा।‎ जिससे मेरी नींद खुल गई और में डर‎ कर नीचे कमरे में भाग गई और कमरे‎ की चटकनी लगा ली। आरोपी युवक‎ फिर मेरे पीछे आया और कमरे की‎ खिड़की में से आवाज देने लगा में‎ डर गई और डर से चिल्लाने लगी।‎

जिससे मेरे दादा की नींद खुल गई।‎ जिसे देखकर आरोपी युवक भाग‎ गया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर‎ से आरोपी युवक नंदकिशोर के‎ खिलाफ शुक्रवार को छेड़छाड़ व‎ पास्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज‎ कर लिया है। पुलिस आरोपी की‎ तलाश में जुट गई है।‎

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page