पिछोर। खबर जिले के पिछोर थानाक्षेत्र से आ रही हैं कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता का एक डॉक्टर ने बलात्कार का प्रयास किया। महिला डॉक्टर के पास अपने पेट दर्द की समस्या को लेकर इलाज के लिए पहुंची थी। किसी तरह महिला बचकर भागी और उसने थाने में आरोपी के विरूद्ध बलात्कार के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार पिछोर के झोलाछाप डॉक्टर गुरूदत्त शर्मा के पास एक विवाहिता अपने पति के साथ अपने पेट दर्द की समस्या को लेकर पहुंची। पति ने महिला से बातचीत कर पति को दवा लेने के लिए मेडिकल स्टारे पर भेज दिया। उसके बाद डॉक्टर ने महिला का पेट दिखने के बहाने उसे लेटा दिया और पेट देखने के स्थान पर उसकी छाती तक हाथ पहुंच गए।
इस पर महिला उसके इरादे भांप गई और उसने विरोध किया तो डॉक्टर ने उससे कहा कि वह जितना पैसा मांगेगी उसे देगा। परंतु महिला ने इंकार कर दिया और वह घबराकर भागी। डॉक्टर ने उसे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसके पति को जान से मार देगा। कुछ समय बाद पति के आने पर महिला थाने पहुंची और उसने आरोपी डॉक्टर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
You must log in to post a comment.