Pohri news:अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो,भात देने जा रहे आधा दर्जन लोग घायल,2 की हालत नाज़ुक जिला अस्पताल रैफर

खबर पोहरी अनुभाग के भटनावर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नोन्हेटा – भटनावर मार्ग से है। जहां सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है। सभी घायल नोन्हेटा से ऑटो में सवार होकर जाखनौद गांव में भात देने जा रहे थे तभी अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में नारायणी, गुड्डी, रानी,कलिया, प्रकाश और बच्चू घायल हो गए हैं।

Share this:
%d bloggers like this: