शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर खंडेलवाल फेक्ट्री के पास स्थित गणेश कॉलोनी से आ रही है। जहां एक घर मे रात्रि में हथियार बंध डकैतों ने डकैती की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ओर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को दी,एसपी मौके पर पहुचे ओर मामले की बारीकी से जांच की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मेवाराम शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा उर्फ संजय शर्मा उम्र 35 साल जो कि झोलाछाप डॉ निवासी गणेश कॉलोनी अपने घर पर सो रहे थे तभी चार हथियार बंद बदमाश घर मे घुसे ओर मेवाराम शर्मा को उसी के घर मे कट्टे की नॉक पर बंधक बनाकर घर मे रखे ढाई लाख रुपये नगद 20 तोला सोना एलईडी सहित 15 लाख रुपये का सामान लूट कर ले गए।
बताया गया है बदमाश संख्या में 7 से 8 थे जो कि सब्बल से घर की छत का मेन गेट तोड़कर अन्दर दाखिल हुए और घर मे एक एक कमरे में पति की कनपटी पर कट्टा ओर पत्नी के गले पर चाकू लगाकर 2 बच्चो सहित चारो को एक कमरे में बंद कर दिया।
बताया जा रहा है यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की है,बदमाश आते की मारपीट करने पर उतारू थे जिसपर पीड़ित परिवार ने अपनी चाबी उन्हें दे दी। उसके बाद वह पत्नी के गहने उतारने आगे आये तो पति ने हाथ नही लगाने की कहकर पत्नी से गहने उतारने की कहा और पत्नी ने सभी गहने उतारकर दे दिए।
बताया गया है कि इस घटना में बदमाश बार बार घर मे बहुत सोना होने की बात कह रहे थे,जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त बारदात को अंजाम रेकी के बाद दिया गया है।
इस मामले की सूचना पर पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुँचे ओर एफएसएल एक्सपर्ट ओर स्नेफ़र डॉग को लेकर मौके पर पहुँचे जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।