10 क्विंटल‎ चना चोरी करके भाग रहे चोर , एक गिरफ्तार‎/ Kolaras news


कोलारस। पूरनखेड़ी स्थित गोदाम‎ आकर चोरी की थी‎ भास्कर संवाददाता । कोलारस‎ कोलारस के पूरनखेड़ी स्थित गोदाम‎ से 10 क्विंटल चना चुराने वाले‎ मुरैना जौरा के बदमाश निकले हैंं।‎ पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार‎ कर लिया है। साथ ही पांच क्विंटल‎ चना व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर‎ लिया है।‎

जानकारी के मुताबिक पूरनखेड़ी‎ गांव स्थित भगवती वेयर हाउस की‎ मैनेजर आराधना पटेल ने रिपोर्ट‎ दर्ज कराई थी कि 3-4 अप्रैल की‎ रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर‎ 10 क्विंटल चना चोरी करके ले‎ गए हैं।

पुलिस ने छानबीन की और‎ सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध‎ ट्रैक्टर-ट्रॉली को चिन्हित किया।‎ पुलिस ने मुरैना जिले के जौरा‎ निवासी वृंदावन कुशवाह (26)‎ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि‎ तीन फरार हैं। चोरी गए चने में से‎ आधा चना बरामद हो गया है। चोरी‎ में प्रयुक्त ट्रैैक्टर-ट्रॉली भी कोलारस‎ थाना पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।‎

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page