Karera news-नप की फायर बिग्रेड धक्का पलेट,रास्ते मे ही तोड़ देती है दम

करैरा । करैरा नप की फायर बिग्रेड पूरी तरह से कबाड़ हो गई है, हालात यह हो गए हैं कि कई बार तो वह आग बुझाने जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ देती है। इस फायर बिग्रेड के मेंटीनेंस पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन अब नतीजा सिफर ही रहा है।

बीते रोज ग्राम गधाई में खेत मे आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड वाहन चालक को प्राप्त हुई वाहन चालक बताये स्थान पर पहुंचने से पहले ही 3 किलोमीटर पहले फायर बिग्रेड खराब हो गई। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को धक्का मार कर बमुश्किल स्टार्ट करवाया। इसके बाद फायर बिग्रेड अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई लेकिन जब तक घटना स्थल पर पहुंची तब तक ग्रामीण की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। इसके अलावा उसका टैंक इतना छोटा है कि उसमें एक टैंकर पानी भी नहीं आता है।

जितना पानी फायर बिग्रेड में भरा जाता है वह लीकेज के चलते गंतव्य तक पहुंचते पहुंचते काफी तक फैल जाता है। कुल मिलाकर फायर बिग्रेड पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है और इस फायर बिग्रेड के कंधों पर करैरा, सिरसौद, दिनारा ,करई एवं आसपास से सटे इलाकों का बोझ है। अगर कहीं भी आगजनी होती है तो इसी फायर बिग्रेड को भेजा जाता है। अगर समय रहते इस समस्या से निजात नही मिली तो भविष्य में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कई आवेदन दिए लेकिन नहीं हुआ मेंटीनेंस
इस संबंध में जब फायर बिग्रेड के ड्रायव इकबाल खान से बात की गई तो उसका कहना था कि वह फायर बिग्रेड के मेंटीनेंस को लेकर अधिकारियों को कई आवेदन सौंप चुका है, लेकिन आज तक गाड़ी का मेंटीनेंस नहीं करवाया गया है। यही कारण है कि अब जब भी फायर बिग्रेड कहीं जाती है तो रास्ते में ही खराब हो जाती है।

Share this:

Leave a Reply