पोहरी-हिनौतिया में परचून की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग हजारों का नुकसान

खबर पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौतिया से है जहां गुरुवार क़ो एक घर में स्थित परचून की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आगजनी की इस घटना में परचून की दुकान के साथ गृहस्ती का सामान जल कर राख हो गया है।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार देवेंद्र शर्मा निवासी हिनौतियागांव में अपने घर से परचून की दुकान करता गुरुवार की रात अचानक घर में स्थित परचून की दुकान में आग लग गई। आग से घर में धुआं भरने पर देवेंद्र और उसका परिवार घर से बाहर आ गए। उसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में स्थित परचून की दुकान में लगी आग को बुझाया। आगजनी की इस घटना में परचून की दुकान के साथ-साथ गृहस्ती का सामान भी जलकर खाक हो गया है। पीड़ित ने आगजनी की सूचना पुलिस थाना पहुंचकर दर्ज कराई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page