बैराड -भारतीय किसान संघ द्वारा भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस मनाया गया

बैराड़ -खबर शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील से है भारतीय किसान संघ स्थापना दिवस आज ही के दिन 4 मार्च 1979 को महान चिंतक विचारक राष्ट्र ऋषि माननीय श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने देश भर में घूम कर 650 किसान प्रतिनिधि एकत्रित कर 4 मार्च 1979 को राजस्थान के कोटा में भारतीय किसान संघ की स्थापना की जो किसानों के द्वारा किसानों के लिए काम करने वाला गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी भारतीय संगठन है जिसका सपना है स्वाबलंबी किसान संपन्न ग्राम समर्थ भारत हमारी कार्य पद्धति हर किसान हमारा नेता है हम संगठन से आंदोलन और आंदोलन से संगठन करते हुए रचनात्मक कार्य करते हैं जिससे लक्ष्य प्राप्ति हो हमारी रचना में ग्राम इकाई से विकासखंड कई जिला इकाई संभाग  इकाई प्रांत इकाई प्रदेश इकाई एवं राष्ट्र इकाई है  हमारा व्याप संपूर्ण भारत में है स्थापना दिवस के शुभ अवसर परकेशव जी यादव भिलोडी,योगेश वर्मा ,राजकुमार रावत ,प्रिंस प्रजापति, सतीश धाकड़ ,बृजेश धाकड़ ,अंकुर गर्ग सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित  रहे

Share this:

Leave a Reply