Shivpuri news:लाड़ली लक्ष्मी उत्सव 15 से 25 वर्ष की बालिकाओं को भ्रमण के लिए भेजा जाएगा,पढ़े कैसे कर सकते है आबेदन

शिवपुरी।  खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. शासन द्वारा 02 से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को भ्रमण पर भेजा जाएगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत 15 से 25 वर्ष (आयु की गणना 31 मार्च 2007 के पूर्व जन्मी बालिका) तक के युवाओं के प्रथम दल को 02 मई को अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा-हुसैनीवाला(पंजाब) के भ्रमण पर भेजा जाना है। योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के भ्रमण पर भेजे जाने से पूर्व युवाओं को ट्रैकशूट, टी-शर्ट, पिट्ठू बैग उपलब्ध कराने के साथ-साथ अतिरिक्त बोगी आरक्षण, आवास, भोजन, दैनिक भत्ता स्थानीय यातायात, गृह निवास का यात्रा किराया आदि व्यय विभाग द्वारा किया जाता है।

मॉ तुझे प्रमाण योजना में महिला बाल विकास विभाग में लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को सम्मिलित किया जा रहा है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रेल निर्धारित की गई है। जिस हेतु आवेदक को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना का पंजीयन सर्टिफिकेट, अंकसूची, 02 पासपोर्ट साईज के फोटो, जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे, ने जानकारी देते हुए बताया कि माँ तुझे प्रणाम योजनांतर्गत बालिका जिनका लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत पंजीकृत है। जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष के मध्य हो वे बालिकाएं इस योजना में सम्मिलित हो सकती है, आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रेल निर्धारित है आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page