बैराड़:दंगों की विपरीत परिस्थिति क़ो कैसे नियंत्रण करे पुलिस ने किया बलबा ड्रिल का रिहर्सल

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए दंगों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार विपरीत परिस्थितियों में कैसे निपटना है और दंगा आदि को कैसे नियंत्रित करना है।

इसके लिए रविवार की सुबह थाना बैराड़ पुलिस ने पुलिस लाइन परिसर में बलवा ड्रिल का आयोजन हुआ। जहां दंगा उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक टिप्स भी दिए।
थाना प्रभारी बैराड़ टीआई नवीन यादव ने बताया कि सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व समाज को सुरक्षित तथा भय मुक्त वातावरण दिलाने के लिए दंगा निरोधक उपकरणों व बलवा ड्रिल का अभ्यास पुलिस कर्मियों को कराया गया है। इससे पहले पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गो से होकर फ्लैग मार्च भी निकाला।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page