Shivpuri news:कॉल पर नहीं आई एम्बुलेंस,बीमार क़ो लाना पड़ा, लोडिंग बाहन मे

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला चिकित्सालय से है। ग्राम देहद का रहने वाले युवक को श्वास एवं शुगर की बीमारी थी उसकी हालत बिगड़ गई युवक को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया 3 घंटे बाद एंबुलेंस मिलने की डॉक्टर ने बात कही मरीज की हालत काफी बिगड़ती जा रही थी परिजन उसे लोडिंग वाहन में भरी दुपहरी में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उसकी और ज्यादा हालत बिगड़ गई

जानकारी के अनुसार मनोज आदिवासी पुत्र सीताराम आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम देहद थाना छर्च को शुगर और श्वास की बीमारी थी बीमारी की चलते युवक कल से बीमार हो गया था जब परिजन उसको स्वास्थ्य केंद्र पोहरी लेकर गए तो वहां से उसको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया पर वहां कोई भी एंबुलेंस मौजूद नहीं थी डॉक्टरों का कहना था कि 3 घंटे बाद एंबुलेंस आएगी वही परिजन 1500 रुपए में लोडिंग गाड़ी कर धूप में कट्टों का टप्पर लगाकर उसको जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जिसके कारण उसकी और ज्यादा हालत बिगड़ गई इसके बाद उसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी कर दिया है पूरे घटनाक्रम में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल नजर आ रही है.

Share this:
%d bloggers like this: