शिवपुरी। शिवपुरी मे सेना मे जाने का सपना सजोये हुए युबाओ क़ो सुनहरा मौका है फ्री मे ट्रेनिंग लेकर कर सकते है अपने सपने क़ो साकार इंडियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन से जुड़े रिटायर्ड कमांडो अब शिवपुरी के युवाओं को फौजी बनने की राह दिखलाएंगे। यह ट्रेनिंग पूरी तरह निःशुल्क होगी और लगातार जारी रहेगी। शनिवार को शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य में इस ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया। संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस ट्रेनिंग कैंप में बच्चों को हमारे रिटायर्ड कमांडो फिजीकल ट्रेनिंग देंगे। उनके अनुसार यह ट्रेनिंग कैंप मुख्यतः उन बच्चों को ध्यान में रख कर शुरू किया गया है जो फौज में तो जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए कोचिंग की फीस नहीं होती है। बकौल लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा अगर हमारे इस कैंप में बच्चों की संख्या बढ़ती है तो हम अलग-अलग स्थानों पर भी ट्रेनिंग सेशन प्रारंभ करेंगे। शर्मा का कहना है कि उनकी आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एसएएफ में बात हो चुकी है जब कुछ चुनिंदा बच्चे शेष रह जाएंगे जो भर्ती पक्रिया के आखिरी सेशन में जाने तक का माद्दा रखते होंगे, उन्हें इन तीनों फोर्स के वर्किंग कमांडो भी भर्ती के संबंध में टिप्स देंगे। इसके अलावा जब तहसील स्तर पर हमारे संगठन का विस्तार हो जाएगा तो हम इस तरह की ट्रेनिंग वहां के युवाओं को देंगे। आज संगठन के विस्तार के लिए सदस्यों के नाम भी सुझाए गए हैं, जिनका मनोनयन दिल्ली से किया जाएगा। शर्मा का कहना है कि इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन सन्स्थापक वेटरन जोगिन्दर सिंह सेगर ने देश हित, समाज हित में कार्य करने वाले इस संगठन का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति, राष्ट्र की एकता अखन्डता को बनाए रखना, ईमानदारी व पूर्ण पारदर्शिता के साथ सैनिकों के कल्याण के लिए प्रशासन से सहयोग लेना, वीर नारियों व महिलाओं का सम्मान करना, कष्ट में घिरे हुये भूतपूर्व सैनिकों की मदद करना, उनकी चिकित्सा व पेन्शन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करना, खेल व संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओ को राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होकर सेना में जाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा जीवन में हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए, हौंसला बुलन्द रखो, मेहनत से आगे बढ़ो और लक्ष्य को प्राप्त करो।