MP NEWS- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने न्याय दिलाने को लेकर फैलाई झोली

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा अब कहां है मामा का बुलडोजर न्याय की मांग को लेकर फैलाई झोली नहीं थम रहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से छेड़छाड़ का मामला
बड़ी संख्या में महिलाओं ने आ कर किया प्रदर्शन आरोपी पटवारी को गिरफ्तार करने की मांग

अशोकनगर। अशोकनगर जिले के करीला मेले में पटवारी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को चिलचलाती धूप में सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और आरोपित पटवारी को गिरफ्तार करने और न्याय देने की मांग की। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दुःखी मानने कहा कि अब कहां है मामा का बुलडोजर ? महिलाएं गोद में दुधमुंहे बच्चे लेकर कलेक्ट्रेट में अपनी झोली फैलाकर इंसाफ की गुहार लगाती रहीं। महिलाएं अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देने से साफ मना करती रहीं। और अपनी झोली फैलाए कलेक्टर से मिलने की मांग करती रहीं जब इस बात की जानकारी कलेक्टर आर उमा महेश्वरी को लगी तो उन्होंने महिलाओं का प्रतिनिधि मंडल बुलाकर उनसे चर्चा की । इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि मामला पुलिस का है और  पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Share this:

Leave a Reply