Karera:न्यायाधीशगणों ने उपजेल करैरा का किया औचक निरीक्षक,जाना बंदियों का हाल

करैरा। आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति करैरा के अध्यक्ष सह प्रथम जिला न्यायाधीश संदीप कुमार श्रीवास्तव, द्वितीय जिला न्यायाधीश डी.एल.सोनिया एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एम.के.वर्मा द्वारा सब जेल करैरा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपजेल करैरा में उपस्थित सहायक जेल अधीक्षक सुनील शर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनकी दिनचर्या, खानपान एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई, बंदियों द्वारा समय पर भोजन नाश्ता दिया जाना व्यक्त किया। रसोईघर में साफ-सफाई पाई गई एवं स्वास्थ्य के संबंध में फार्मास्टि को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर बंदियों का स्वास्थ्य चौकअप करते रहें। सब जेल करैरा में बंदियों एवं स्टाफ द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाना पाया गया।

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करते हुए जिला न्यायाधीश संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा बंदियों को उनके मौलिक अधिकारों से अवगत कराया एवं बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता नियुक्ति योजना से अवगत कराया। द्वितीय जिला न्यायाधीश डी.एल.सोनिया द्वारा बंदियों को जानकारी देते हुए प्ली बार्गेनिंग एवं जेल मैनुअल के संबंध में जानकारी दी गयी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एम.के.वर्मा द्वारा जेल अपील एवं बंदियों के मुलाकात नियम से अवगत कराया। इस अवसर पर जेल स्टाफ पंचम सिंह, लाखन सिंह एवं पीएलव्ही अनिल राय सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

Share this:

Leave a Reply