अंशुल मित्तल@ ग्वालियर में दिनांक 2 मई 2024 को भारत samachar.com द्वारा प्रकाशित खबर, जिसमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी में फायर सेफ्टी यंत्रों की व्यवस्था में लापरवाही सामने आई थी, खबर के माध्यम से अव्यवस्था उजागर करने के बाद ग्वालियर निगम आयुक्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए मल्टी में फायर सेफ्टी की व्यवस्था तुरंत चाक-चौबंद कराई गई।
गौरतलव है कि बीते दिनों ग्वालियर के दो नामी मैरिज गार्डन में भीषण आगजनी की घटना होने के बाद नगर निगम का फायर सेफ्टी विभाग हरकत में आया था और सभी निजी मैरिज गार्डन और अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किए जाने की कार्रवाई शुरू हुई लेकिन जहां फायर सेफ्टी की व्यवस्था नगर निगम विभाग को स्वयं करनी थी वहां हालात कुछ और ही थे। हालांकि यहां सवाल पैदा होता है कि जब प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी में फायर सेफ्टी यंत्रों की व्यवस्था पूर्ण नहीं की गई थी तो यहां फायर सेफ्टी की NOC किसने और कैसे जारी की? बरहाल अब देखने को मिल रहा है कि निगम आयुक्त के संज्ञान में आते ही प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी में फायर सेफ्टी यंत्रों को दुरुस्त कर दिया गया है जिससे कहीं ना कहीं वहां के रहवासियों सुरक्षा का भाव उत्पन्न होना लाजमी है