Dabra:भारत समाचार के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

खबरों से घटनाओं की जानकारी और पीडितों को न्याय मिलता है- शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी
(डबरा)। मीडिया की खबरों से जहां एक ओर घटनाओं की जानकारी मिलती है तो वहीं जब कोई पीडित कोई भी शासन-प्रषासन का व्यक्ति नहीं सुनता तो वह अपनी पीडा को मीडिया के सामने रखता है और मीडिया उस पीडित व्यक्ति की खबर को प्रमुखता से अपने अखबार या न्यूज चैनल में छापता है तो पीडित को न्याय अवष्य मिलता है। यह उद्गार पिछोर कस्बे में एक न्यूज चैनल के उद्घाटना समारोह में मुख्य अतिथि बतौर ग्वालियर शहर के काजी अब्दुल अजीज कादरी ने उपस्थित लोगों के बीच बीते दिवस व्यक्त किए।
इस मौके पर विषिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव ने उपस्थित लोगों से कहा हमारे देष में कब कौन सी घटना घट जाए और उस घटना को आम जनता तक पहुंचाना मीडिया के लोगों का प्रमुख काम होता है और मीडिया के लोग जब क्षेत्रीय और बडी-बडी समस्याओं को अपने चैनलों और अखबारों में जगह देता है तो कहीं न कहीं लोगों को सहज ही समस्याओं से निदान मिलता है। मीडिया का व्यक्ति नारद के समान होता है जो कि हर व्यक्ति की बात को सरकार, प्रषासन और आम जनता के बीच पहुंचाता है।
दरअसल, पिछोर कस्बे में आसिफ खान के न्यूज चैनल भारत समाचार के कार्यालय उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी, विशिष्ट अतिथि एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव के द्वारा फीता काटकर भारत समाचार कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीएमओ पिछोर पीयूष श्रीवास्तव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अली शेर खान, धर्मगुरु अता मोहम्मद सुल्तानी, शब्बीर खान, बाबा मुजीब खान सदर एवं तमाम पिछोर नगर वासी उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply