Shivpuri:दूध नहीं ज़हर बेच रही है शिवपुरी की जैन दूध डेयरी, प्रशासन ने मारा छापा,गंदगी का चालान काटा,घरेलु सिलिंडर किए जब्त, मावा दही के भी लिए सैंपल,

शिवपुरी की जैन दूध डेरी दूध नहीं ज़हर बेच रही है अगर आप भी यहाँ से दूध से बनी चीजे लें रहें है तो सावधान हो जाये ये खबर आपकी आंखे खोल देगी आज की इस खबर ने शहर मे सनसनी मचा दी ये दुकान गुरूद्वारे पर प्राइम लोकेशन पर है इसके संचालक का नाम है मुकेश जैन जिनके संरक्षण मे खुलेआम शहर के घर घर मे ज़हर सप्लाई किया जा रहा है ये हम नहीं आज की प्रशाशनिक कार्यवाही कह रही है खबर मिलावटी दूध को लेकर प्रशासन की छापामार कार्रवाई को लेकर हैं,शहर की प्रसिद्ध जैन दूध डेयरी गुरूद्धारे पर नकली दूध का टेंकर उतर रहा था,इस नकली दूध की सूचना पर प्रशासन दूध डेयरी पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि प्रशासन की टीम ने जब इस दूध डेयरी को सर्च किया तो बहुत अनिमित्ताए पाई गई,सीधे शब्दो में लिखे तो शहर के नागरिकोे को सीधे सीधे पैसो में बीमारी बाट रही है ये दूध डेयरी

बताया जा रहा है कि जैन दूध डेयरी पर छापामार करने पहुंची टीम में खादय अधिकारी आशुतोष मिश्रा,नायाब तहसीलदार पूजा यादव सहित खादय विभाग के कर्मचारी थे। दूध डेयरी में घरेलू सिलेंडर प्रयोग मे लाए जा रहे थे,प्रशासन ने पांच घरेलू सिलेडंर जब्त किए हैं। साथ ही ज़ब संचालक द्वारा कार्यवाही मे ज़ब बाधा डाली गयीं तो मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया दूध डेरी पर मिली गंदगी से दूध डेरी का चालान भी काटा गया नायाब तहसीदार ने जब डेयरी में रखा मावे को देखा तो उसमें से बदबू आ रही थी मौंके पर नायाब तहसीलदार ने डेयरी संचालक की फटकार लगाई। प्रशासन की टीम ने दूध,मावा और दही के सैंपल लिए है।अब देखना होगा की क्या ये शहर मे ज़हर बेचती दूध डेरी पर प्रशासन का शिकजा कब कैसेगा और ऐसी और दूध डेरी जो यही काम कर रही हैँ उनपर ठोस कार्यवाही कब तक होगी

Share this:

Leave a Reply