@अंशुल मित्तल ग्वालियर।शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसमें अपराधियों द्वारा एक पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था, फरियादी पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन 7-8 दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों का पूरा गिरोह आज भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसके चलते पूरा पीड़ित परिवार दहशत में है।
7 दिसंबर की रात ललितपुर कॉलोनी निवासी विकास गुप्ता अपने परिवार के साथ धार्मिक आयोजन में से आ रहे थे तभी क्षेत्रीय बदमाश जोकि अपने आपको गोल्डन भाई की गैंग का सदस्य बताते हैं, उन्होंने विकास गुप्ता के परिवार की महिलाओं और बच्चों पर भी कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर पूरे परिवार को लहूलुहान करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। बदमाशों में से किसी की भी गिरफ्तारी ना होने के चलते पूरा परिवार दहशत में है क्योंकि परिवार पर केस वापस लिए जाने के लिए तरह तरह से दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़ित परिवार शहर के एक जाने-माने पुलिस अफसर का रिश्तेदार है, इसके बाद भी बदमाशों के बुलंद हौसले और घटना को अंजाम देने के तरीके से कयास लगाए जा रहे हैं कि बदमाशों के इस गिरोह को कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है क्योंकि इनमें से कुछ हमलावर शासकीय पदों पर नौकरी करते भी बताए जा रहे हैं।