Shivpuri:108 जननी एबुलेंस से शराब की तस्करी 10 पेटी देशी शराब और 4 पेटी बियर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी।ग्वालियर जिले के डवरा क्षेत्र के बेलगड़ा थाना पुलिस ने एक 108 जननी एबुलेंस को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा हैं। 108 एम्बुलेंस में अवैध रूप से शराब को भरकर ले जाया जा रहा था। बता दें कि 108 जननी एम्बुलेंस शिवपुरी के जिला अस्पताल सहित नरवर के स्वास्थ्य केंद्र से संचालित होती हैं। बेलगड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब को जप्त कर एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

जानाकरी के मुताबिक़ बेलगड़ा थाना पुलिस ने एक 108 जननी एबुलेंस को बीती रात भितरवार की ओर से आते हुए देवरी गांव के पास पकड़ा था। चेकिंग के दौरान 108 जननी एबुलेंस (CG04NS4196) से पुलिस 10 पेटी देशी शराब और 4 पेटी बियर की पकड़ी थी। पुलिस पड़ताल में पता चला कि 108 जननी एबुलेंस में शिवपुरी जिले से शराब भरकर ग्वालियर के किसी क्षेत्र में तस्करी कर ले जाए जा रही थी। बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि 108 जननी एम्बुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र रावत और एक अन्य रोशन रावत को पकड़ा हैं। जिनके द्वारा शराब तस्करी की जा रही थी। पुलिस पकडे गए आरोपियों से अवैध शराब के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई हैं। 

इधर शिवपुरी में 108 एम्बुलेंस के जिला कोर्डिनेटर सुभम मिश्रा ने बताया कि यह जानकारी उन्हें भी आज सुबह मिली थी। जो 108 एम्बुलेंस शराब के साथ पकड़ी गई हैं। वह एम्बुलेंस वेंडर भरत शर्मा और सोहेब खान के द्वारा संचालित की जा रही थी। इस मामले की जानकारी प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचा दी गई हैं। नियमबिरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page