Home Pohari शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील में जमीन सीमांकन के लिए महीनों से...

शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील में जमीन सीमांकन के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे किसान की तहसील में नहीं हो रही सुनवाई

ब्रेकिंग-/

शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील में जमीन सीमांकन के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे किसान की तहसील में नहीं हो रही सुनवाई

बैराड़-/

किसान द्वारा लगाई गई सीएम हेल्पलाइन को बंद कराने के लिए तहसीलदार द्वारा बनाया जा रहा है  लगातार दबाव

बैराड -/

मामला शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरारा बनवारीपुरा का है जहां मानिकपुर निवासी मलखान पुत्र लालकृष्ण यादव द्वारा 3/6/2020 को अपनी भूमि का सीमांकन कराने के लिए तहसील बैराड़ में आवेदन दिया था।
लगाया था जिसका आदेश भी तहसीलदार द्वारा कर दिया गया।मगर आज तक पीड़ित किसान की भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है।
वही पीड़ित किसान का आरोप है तहसीलदार द्वारा दबंगों से पैसे ले देकर आज तक किसान की भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है।
जब किसान द्वारा इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई तो तहसीलदार ने उक्त किसान को बुलाकर सीएम हेल्पलाइन को बंद कराने के लिए दबाव बनाया
जब किसान ने सीएम हेल्पलाइन को बंद कराने से मना किया तो तहसीलदार ने खुले लफ्जों में यह कह दिया कि तुम पर जो हो जाए वह कर लेना मैं तुम्हारा आदेश ही निरस्त  कर देता हूं।
वही पीड़ित किसान ने मीडिया के माध्यम से समस्या का समाधान करने की मांग की है
अब आगे आने वाला समय ही बताएगा कि पीड़ित किसान की समस्या का समाधान होगा कि नही