Pohari:यात्री बस और ट्रेक्टर-ट्राली की भिड़ंत, दर्जनभर से अधिक सवारियां चोटिल, बाल बाल बचे झिमझिमा मंदिर पैदल जा रहे श्रद्धालु

शिवपुरी जिले में सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत बीलारा गांव के पास एक तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में आगे बैठी दर्जन भर से अधिक सवारियां चोटिल हुई हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे चल रहे श्रद्धालु इस हादसे में बाल बाल बचे हैं।

जानकारी के मुताबिक श्योपुर से चलकर शिवपुरी आ रही सिद्धेश्वर कंपनी की यात्री बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पोहरी शिवपुरी मार्ग पर बीलारा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में डीजे लगाकर ग्रामीण पदयात्रा कर प्रसिद्ध झिमझिमा हनुमान मंदिर विजयपुर दर्शन करने जा रहे थे। तभी बस ने डीजे लगे ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ट्रैक्टर ट्राली के पीछे चल रहे श्रद्धालु बस की चपेट में नहीं आए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page