Pohari:रक्षाबंधन पर राखी बांधने मायके आई विवाहिता से युवक ने किया दुष्कर्म बदनामी के डर से इतने दिन रही चुप,केस दर्ज

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के नानौरा गांव में रक्षाबंधन पर मायके आई एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।पीड़िता इतने दिनों तक बदनामी की डर से चुप रही। बीते रोज फोन कर उसने पति को इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद पति-पत्नी ने पोहरी थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के नानौरा गांव में अपने मायके आई 32 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह रक्षाबंधन पर राखी बांधने अपने मायके आई हुई थी। इसी दौरान 17 अगस्त 2024 की शाम वह शौच के लिए घर से बाहर खेतों की तरफ जा रही थी तभी उसकी ससुराल फरारा थाना गसवनी जिला श्योपुर का रहने वाला मातादीन जाटव मिल गया। उसने मेरा मुंह दबाकर जमीन पर पटक कर मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page