पोहरीं (जिला शिवपुरी)
पोहरीं नगर में इन दिनों लूडो का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है लूडो की आड़ में युवा वर्ग दांव लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं शहर के चौराहों, दुकानों, होटलों गुमटियों में भी लोगों को लूडो गेम खेलते देखा जा सकता है जानकारों का कहना है कि यह एक मोबाईल गेम है जिसे मोबाईल पर आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता है इस गेम के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर भी बिना किसी भय के दांव लगाये जा सकते हैं नगर के चौक चौराहों पर भी युवाओं को बड़ी तादाद में झुण्ड के रूप में मोबाईल पर लूडो खेलते देखा जा सकता है
इन दिनों लूडो खेलना युवाओं का प्यारा खेल बन चुका है पचास ,सौ रूपये से आरंभ होने वाले दांव अंत में हजारों में तब्दील हो जाते हैं इस तरह अघोषित तौर पर लूडो सट्टे की जद में नगर के युवा धीरे – धीरे फंसते दिख रहे हैं चौक चौराहों पर लूडो के खेल में दांव लगाने वाले युवा झुण्ड के रूप में आसानी से देखे जा सकते हैं वैसे तो लूडो पूरी तरह पारिवारिक और मनोरंजक खेल है लेकिन अब यह मनोरंजन के साथ ही साथ हजारों रूपयों की हार – जीत का साधन बन चुका है इस खेल के बहाने युवा वर्ग अपना काम धाम छोड़कर अधिकांश समय इसी में उलझा रहता है शुरूआत में कुछ रूपये जीतने वाले युवाओं का लोभ बढ़ता है और धीरे – धीरे दांव सौ पचास रूपये से बढ़कर हजारों तक पहुँच जाते हैं
नगर का कोई भी हिस्सा शायद ऐसा नहीं बचा होगा जहाँ इस तरह के दांव न लग रहे हों यह सब जानते हुए भी पुलिस के द्वारा इन लोगों पर कार्यवाही न किया जाना आश्चर्यजनक ही माना जा रहा है l