Shivpuri news:-अवैध उत्खनन का काला खेल जारी, खनिज विभाग मौन

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा अवैध उत्खनन को सख्त रवैया अपना आए हुए हैं इसके बावजूद भी शिवपुरी जिले के अवैध रूप से रेत उत्खनन दिनदहाड़े खुल्लम खुल्ला किया जा रहा है। बावजूद इसके खनिज विभाग के द्वारा अवैध उत्खनन करता हूं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यबाही नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सीहोर में अवैध रेत का काला खेल जारी है। ग्राम सीहोर सर्वे क्रमांक 3957/1, 3958/1,3921/2,3921/4 पर लाखों घन मीटर रेत को डंप कर मोंटू अग्रवाल, रवि यादव, मोनू जाटव, विशाल जाटव, शालू जाटव के द्वारा सीहोर में सिंध नदी का सीन छल्ली कर अवैध रूप से रेत उत्खनन कर डंपरों में भरकर विक्रय किया जा रहा है। रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन की गई रेत को सीहोर के ग्रामीणों के खेतों से होकर निकाला जा रहा है। इसको ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया रेत माफिया के द्वारा उनके मारपीट जान से मारने धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन रेत माफिया के साथ मिला हुआ है इसी कारण उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। रेट माफिया के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हैं सरेआम गुंडागर्दी की जाती है। किसानों के द्वारा विरोध करने पर उनके के साथ मारपीट करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। दो दिन पूर्व रेत माफियाओं के द्वारा प्रशांत गुर्जर के साथ मारपीट की गई थी जिसकी शिकायत पीड़ित शिवपुरी एसपी को की थी इसके बावजूद भी अवैध उत्खनन कर्ताओं के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page