Shivpuri- सेठ जी के बयान पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल ने दी सफाई, मुझे जनता ने चुना

शिवपुरी। शिवपुरी के कांग्रेसी नेता राकेश गुप्ता ने बीते रोज भोपाल में पीसीसी कार्यालय मे कांग्रेस ज्वाइन करते समय एक बयान दिया था कि मैंने अपने नौकर को नगर पालिका अध्यक्ष बनबाया था। इस बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। सेठजी के पुराने कपोडंर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने इस बयान के पलटवार कर दिया है

कमलनाथ के समक्ष कल भोपाल में देश व प्रदेश में बहुत आयात संख्या में विद्वान कुशवाहा समाज का अपमान हुआ है। तथाकथित एक कांग्रेसी नेता ने भरे मंच से कहा कि कुशवाहा समाज के उनके नौकर को उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष बनाया उस वक्त कमलनाथ जी मंच पर मौजूद थे, उन्होंने कोई प्रतिकार नहीं किया। इससे साफ होता है कि कांग्रेस को कुशवाहा समाज के वोट नहीं चाहिए। यह बात पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि मुझे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टिकट दिया था और में लोकतांत्रिक ढंग से जनता द्वारा चुना गया था सभी समाजों ने भारी मतदान मेरे पक्ष में किया था। जहां तक कुशवाह समाज का मन है तो वह सदैव बीजेपी के साथ रहा है इसी से दूषित होकर कमलनाथ ने कुशवाहा समाज के नौकर को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया यह कहलवाया है। इससे देश व प्रदेश के हजारों कुशवाहा समाज में रोष है आने वाले चुनावों में कमलनाथ से इस अपमान का बदला कुशवाहा समाज लेगा। कुशवाहा समाज भाजपा का सदैव रहा है और भाजपा ने सदैव समाज का सम्मान किया है। हमारे समाज से विधायक मंत्री भाजपा में कुशवाहा समाज के रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुशवाहा समाज पर आशीर्वाद के कारण प्रदेश का समस्त कुशवाहा समाज आज सिंधिया के एक आग्रह पर एकत्रित होता है। आज न केवल कुशवाहा समाज बल्कि सभी समाजों में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्वीकार्यता है और वह सभी समाजों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। उनके दुख दर्द सुन रहे हैं और उनका निराकरण कर रहे हैं। मुन्ना लाल कुशवाहा ने कहा कि वह पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे और कमलनाथ ने जो कुशवाहा समाज का अपमान करवाया है वह पूरी समाज को बताएंगे और कांग्रेस की घटिया सोच को उजागर करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया मौजूद रहे

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page