SHIVPURI NEWS-आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम

शिवपुरी-आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता हेतु एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत शिवपुरी जिले में दिनांक 03 जनवरी से 09 जनवरी 2022 तक ICONIC Week उत्सव मनाया जा रहा है। उक्त उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 08.01.2022 को शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय कोर्ट रोड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ.आशीष व्यास,जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (एड्स) अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ए.आर.टी सेन्टर से राहुल गुप्ता डाटा मैनेजर और अब्दुल सांदिक खान,
काउन्सलर, आई.सी.टी.सी सेन्टर जिला चिकित्सालय शिवपुरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
डॉ. व्यास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को एच.आई.वी एंव टी.बी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. व्यास द्वारा उन्हे एच.आई.वी होने के मुख्य 4 चार कारणो के बारे में बताया साथ ही एच.आई.वी से एड्स कैसे होता है, एच.आई.वी से कैसे बचा जा सकता है। टी.बी की बीमारी और एड्स का आपस में क्या संबंध है। टी.बी. की बिमारी होने के मुख्य लक्षण एवं बचाव क्या है। डॉ. व्यास द्वारा बताया गया कि एचआईवी से बचने के लिये उसकी जानकारी ही उसका बचाव है। उक्त कार्यकम में दो प्रतियोगिता आयोजित की गई ड्राइंग प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने भाग लिया एवं क्विज प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने भाग लिया। ड्राईग
प्रतियोगिता में एच.आई.वी/एड्स कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर बनाने को दिया गया था। जिसमें सभी छात्राओं ने काफी सुन्दर एवं आकर्षित पेन्टिग कर पोस्टर बनाये गये । जिसमें प्रथम पुरूष्कार कु, काजलओझा, कक्षा 12 थी, द्वितीय पुरुष्कार कु.शिवानी गौर कक्षा 11 वी छात्रा, तृतीय पुरूष्कार वर्षा माहौर, कक्षा 11 वी की छात्रा को डॉ. आशीष व्यास द्वारा पुरूष्कार देकर समानित किया।

Share this:

Leave a Reply