Home Editor's Pick Shivpuri news-शिवपुरी के आनंद ग्राम रातौर में हुआसांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन

Shivpuri news-शिवपुरी के आनंद ग्राम रातौर में हुआसांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन

शिवपुरी-राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश के समस्त जिलों के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अध्यात्म विभाग शिवपुरी की टीम के सहयोग से इस ग्राम में महिलाओं के लिए विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करवाया गया।गतदिवस आयोजित कार्यक्रम में आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी के सहयोग से ग्राम की महिलाओं के बीच लोकगीत तथा भजन-गायन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी को स्वल्पाहार वितरण किया गया। इसी प्रकार गुरुवार को डीपीएल प्रेम प्रकाश सिरोलिया, आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी तथा ग्राम के सक्रिय आनंदक प्रमोद रावत के सहयोग से महिलाओं के बीच रस्साखींच प्रतियोगिता संपन्न की गई। ग्राम की समस्त महिलाओं ने अत्यंत प्रसन्नता से इस खेल में सहभागिता की। इसी ग्राम में 21 जनवरी को महिलाओं के बीच कुर्सी-दौड़ प्रतियोगिता कराई जाएगी।