MP NEWS-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका

जबलपुर-आज मझौली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत जी के नेतृत्व में बढ़े हुए बिजली के बिलों के विरोध में शिवराज सिंह जी का पुतला दहन किया ।  और मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। वहा मौजूद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत ने भाजपा सरकार को घेरते हुए बोले कि मझौली डबल लाक सोसाइटी को तत्काल प्रभाव से प्रारंभ की जाए साथ ही बढ़े हुए बिजली के बिलों को वापस लेकर नए तरीके से बिजली बिल भेजे । साथ ही ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष पटेल ने भी सरकार बार गंभीर आरोप लगाए और बोले कि वर्तमान जन प्रतिनिधि मजबूर एवं लाचार है लाचारी का आलम इस तरह का है कि ट्रांसफार्मर यदि जल जाए तो रखने के लिए एक महीने का इंतजार करना होता है और साथ ही कमिश्सन देना होता है। और साथ NSUI विधानसभा अध्यक्ष आभाष दुबे ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बिजली के करेंट से अधिक बिजली के बिलों का करेंट लगता है।
कार्यक्रम में मौजूद सांसद प्रतिनिधी सुरेश माझी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री लाल चौबे,बबलू पंडा,मनोज तिवारी,राजेश ठाकुर,परवेज,प्रदीप पटेल, रमेश पांडे, गुलाब यादव जी,  आदित्य बाथरे जी,ललित सोनी नीलेश राजपूत , अवधेश दुबे,प्रहलाद ठाकुर आजाद साहू,राजेश तिवारी,बद्री जती,सुंदरलाल बर्मन, संतोष चक्रवर्ती,जवाहर  पटेल, पोंडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर पटेल, मदन पटेल,अमन शर्मा जी,एवं समस्त क्षेत्रवासि उपस्थित हुए।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page