Shivpuri news-ए.बी.रोड बांसखेड़ी स्थित पेट्रोल पम्प की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर हुई कार्यवाही

शिवपुरी-कलेक्टरअक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में पेट्रोल पंपों द्वारा की जा रही अनियमितताओं की प्राप्त शिकायतों के क्रम में गतदिवस शिवपुरी पेट्रोल पंप ए.बी.रोड बांसखेडी की जांच राजस्व, खाद्य एवं नापतौल विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पेट्रोल जप्त कर, पंप की नोजल एवं टेंक को सील करने की कार्यवाही की गई।जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर नरेंद्र जैन निवासी राजेश्वरी रोड तथा मैनेजर नवीन शर्मा उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में पेट्रोल व डीजल की नाप की गई, डिप रोड से टैंक की डेंसिटी नापी गई। जांच में पेट्रोल का स्टॉक निर्धारित छुट सीमा से अधिक पाया गया जो मोटर स्पिरिट और उच्च वेग डीजल (प्रदाय तथा वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण) आदेश 2005 का उल्लंघन है। इन अनियमितता के लिए 2211 लीटर पेट्रोल को जप्त किया गया तथा पंप की नोजल एवं टैंक को सील करने की कार्यवाही की गई। साथ ही एसडीएम द्वारा पेट्रोल पंप का डायवर्सन न होने की स्थिति में प्रोपराइटर श्री नरेंद्र जैन को तीन दिवस में पेट्रोल पंप का डायवर्सन जमा कराने के निर्देश दिए गए तथा डायवर्सन जमा ना करने की स्थिति में तहसीलदार को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल एवं तहसीलदार शिवपुरी, नापतौल निरीक्षक आर.के.चतुर्वेदी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खुशबू शुक्ला एवं गौरव कदम संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page